रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के बीच युद्धबंदियों की अदला-बदली जारी है। कुछ दिनों पहले दोनों देशों ने 90-90 युद्धबंदियों की अदला-बदली की है। वहीं, जानकारी सामने आई है कि रूस ने यूक्रेन के 10 सैनिकों को रिहा किया है।
90 युद्धबंदियों की दोनों देशों ने की अदला-बदली
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर लिखा, “तमाम कठिनाइयों के बावजूद, हम अपने 10 और लोगों को रूसी कैद से वापस लाने में कामयाब रहे।” जेलेंस्की ने वेटिकन सहित बंदियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए समर्पित टीम को धन्यवाद दिया।
यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि नागरिकों की वापसी इस सप्ताह की शुरुआत में आयोजित युद्धबंदियों की अदला-बदली का हिस्सा थी, जिसके तहत प्रत्येक पक्ष ने 90 बंदियों को वापस सौंप दिया था। युद्धबंदियों की अदला-बदली के लिए संयुक्त अरब अमीरात ने मध्यस्थता की।