रूस के सोच्चि में एक यात्री विमान रनवे से फिसल गया। विमान फिसलने के बाद उसमें आग लग गई, जिस कारण यात्रियों की जान पर बन आई। इस हादसे में 18 लोग घायल हो गए हैं। विमान हादसे की वजह खराब मौसम और बारिश बताई जा रही है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि घटना से विमान का लैंडिंग गियर और एक पंख क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि बाएं इंजन में आग लग गई। सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया। आग बुझा ली गई। जानकारी के मुताबिक, घायलों में तीन बच्चे शामिल हैं। इसके साथ ही रूस के विमानन प्राधिकरण और यूटियर ने घटना की जांच शुरू कर दी है।