रुद्रपुरः 8 दिन से लापता युवक का शव गड्ढे से बरामद

उत्तराखंड में जनपद उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर के कोतवाली अंतर्गत रामपुर क्षेत्र में विगत 8 दिनों से लापता सुमित श्रीवास्तव के शव को पुलिस ने नदी किनारे गड्ढे से बरामद किया है। पुलिस ने सुमित हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या की वजह मृतक की पत्नी रेनू और हत्यारोपी गणेश के बीच प्रेम प्रसंग बना। पुलिस ने हत्या में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर के रामपुर का रहने वाला सुमित श्रीवास्तव पिछले आठ दिन से गायब था। इसी बीच बीते शुक्रवार पुलिस ने सुमित का शव प्रीत बिहार में कल्याणी नदी के किनारे एक गड्ढे से बरामद किया था।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जब पुलिस ने संदिग्ध गणेश से पूछताछ की तो यह तथ्य सामने आया कि मृतक की पत्नी रेनू और आरोपी गणेश के बीच प्रेम प्रसंग था। मृतक की पत्नी रेनू के कहने पर गणेश ने अपने दो साथियों शिवम् और गोविंदा के साथ मिलकर सुमित की हत्या की थी। पुलिस के द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com