रिश्तो की खुशियों पर लगा दाग : युवक ने अपने ही फूफा के साथ लाखो की ऑनलाइन ठगी की

उत्तराखंड के बागेश्वर में युवक का अपने ही फूफा के साथ धोखाधड़ी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। उसने न सिर्फ खुद अपने फूफा के लाखों रुपये लुटाए बल्कि कुछ पैसा अपने जानने वालों के खाते में भी ट्रांसफर किया है। 

खुलासे के दौरान धोखाधड़ी के शिकार मदन सिंह टंगड़िया फूट-फूट कर रो पड़े। उन्होंने बताया कि बच्चों के रोजगार के लिए रकम बैंक में रखी थी, लेकिन इस शातिर ने सब खत्म कर दिया। कहा कि बरामद सामान उनके किसी काम का नहीं है। दरअसल, पुलिस ने गुरुवार को सितंबर माह में बैंक खाते से धोखाधड़ी से आठ लाख रुपये साफ करने वाले आरोपी को धर दबोचा। तब पता चला की आरोपी पीड़ित का ही रिश्तेदार है। 

आरोपी ने अमेजन पर एकाउंट बनाकर लाखों रुपयों के सामान की खरीदारी की। उसके पास से स्कूटी, निकोन कैमरा, ड्रिल मशीन, ट्राइपॉड मय फ्लपैश लाइट, ट्विस्टर कॉबो एक्सरसाइज, वाईफाई डॉगल, एयर सोफा कम बेड, वुड कटर, ब्यूटूथ स्पीकर, ब्लैकहेड रिमूवर, मिक्सर ग्राइंडर, फ्रिज, हथौड़ा, ब्लैक एंड डैकर मशीन, डंबल, चार महंगे फोन, कूलर मोटर, आटा चक्की, सूटकेस, अल्ट्रा फास्ट चार्जर, सिक्स पैक एक्सरसाइज मशीन, योगा मैट, पंखा आदि सामान बरामद हुआ है। 

पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 19 सितंबर को जिला मुख्यालय के मजियाखेत निवासी सेना के रिटायर्ड सूबेदार मधन सिंह टंगड़िया पुत्र स्वर्गीय उत्तम सिंह टंगड़िया ने एसबीआई में खोले गए बैंक खाते से आठ लाख रुपये की निकासी होने की तहरीर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया। साइबर सेल की जांच में उक्त धनराशि अमेजन/यूपीआई से निकाला जाना प्रकाश में आया। 

एसपी ने बताया कि बैंक खातों का अवलोकन करने पर एक संदिग्ध खाता मालता बागेश्वर निवासी राजेंद्र सिंह दफौटी (22) के नाम से प्रकाश में आया। राजेंद्र मधन सिंह टंगड़िया की पत्नी की भाई का लड़का है। आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सारा राज उगल दिया। आईटीआई पास आरोपी ने बताया कि वह दिसंबर 2019 में करीब तीन महीने तक फूफा के घर पर रहा। फूफा अपना मोबाइल और एटीएम कहीं भी रख देते थे। 

मौके का फायदा उठाकर उसने फूफा के मोबाइल और एटीएम का प्रयोग कर अमेजन पर  खाता बनाया। खाता बनाते समय जो ओटीपी आई, उनका प्रयोग कर डिलीट कर देता था। बताया कि उसने अमेजन से सामान मंगाने के साथ ही अपनी जान पहचान वाले लोगों के खाते में रकम ट्रांसफर की। एसपी ने बताया कि आरोपी ने अमेजन से करीब साढ़े तीन लाख रुपये की खरीद की है। 95 हजार की एक स्कूटी खरीदी है। करीब एक लाख रुपया अन्य लोगों के खातों में ट्रांसफर किया है। आरोपी से 18 हजार रुपये बरामद हुए हैं। 22 हजार रुपये उसके खाते में हैं। सारे खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। आरोपी ने पूछताछ में करीब एक लाख रुपये की बियर पीने की बात भी कबूली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com