सुशांत के पिता ने पहली बार रिया पर खुलकर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा- रिया मेरे बेटे की हत्यारी है. जांच एजेंसी को चाहिए कि वो रिया और उसके सहयोगियों तो तुंरत गिरफ्तार करे. रिया मेरे बेटे को लंबे समय से जहर पिलाया करती थी.

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने नया ट्वीट किया है. श्वेता ने लिखा- क्यों हम अभी तक अपराधियों को कस्टडी में लेने का इंतजार कर रहे हैं. #ArrestCulpritsOfSSR #JusticeForSushant. अपने ट्वीट में श्वेता ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
सीबीआई की पूछताछ में सिद्धार्थ पिठानी ने बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया कि 8 जून को रिया और सुशांत के बीच झगड़ा हुआ था. रिया के सुशांत का घर छोड़ने से पहले 8 हार्ड ड्राइव को एक आईटी प्रोफेशनल से नष्ट कराया गया था. अब बड़ा सवाल ये है कि नष्ट हुई 8 हार्ड ड्राइव में आखिर क्या राज दफ्न थे.
सुशांत केस में ड्रग्स के एंगल की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जांच करेगा. NCB ने केस दर्ज कर लिया है. रिया, शौविक, जया साहा और श्रुति मोदी के खिलाफ NCB जांच करेगी. एजेंसी ने रिया उनके भाई शोविक और दूसरे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. ये वहीं लोग हैं जो ईडी की भी रडार पर हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal