सोशल मीडिया पर कई लोग चाइनीज चीजों का बहिष्कार करने को लेकर ट्वीट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर #BoycottChineseProducts ट्रेंड कर रहा है.
एक्टर मिलिंद सोमन भी इसे लेकर लगातार पोस्ट कर रहे हैं. अब मिलिंद सोमन ने बताया कि शरीर और राष्ट्र को स्वस्थ्य रखने के लिए क्या उपाय है.
मिलिंद सोमन ने ट्वीट कर लिखा- शरीर एवं राष्ट्र…. दोनों को स्वस्थ रखने का… एक ही उपाय है, ” चीनी बन्द ” शरीर के लिए “देसी गुड” और राष्ट्र के लिए “देसी Goods”#SonamWangchuk #BoycottMadeInChina.
बता दें कि इससे पहले भी मिलिंद ने ट्वीट किया था. मिलिंद सोमन ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वो अब टिक टॉक का इस्तेमाल नहीं करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वो अब टिक टॉक पर नहीं होंगे. #BoycottChineseProducts
मालूम हो कि इंजीनियर और शिक्षाविद वांगचुक ने कुछ दिन पहले ट्वीट किया था कि भारतीयों को मेड इन चाइना प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करना चाहिए. उन्होंने चीन को जवाब देते हुए वीडियो में कहा था कि नागरिकों को वैलेट पॉवर से चीन को जवाब देना चाहिए.