लेकिन राष्ट्रपति ने मंगलवार को फांसी की दया याचिका को खारिज कर दी है। बता दें कि यह मामला बिहार का है, जहां के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राज्यपाल रहे हैं। ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले पर करीब 10 महीने तक चर्चा की गयी। जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
बता दें कि भैंस चुराने के आरोप से शुरू हुआ विवाद छह लोगों की हत्या के बाद थमा। जगत राय पर विजेंद्र महतो ने भैंस चुराने का आरोप लगाया था। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि जगत राय ने जब महतो का पूरा परिवार सो रहा था तभी घर में आग लगा दी, जिससे विजेंद्र महतो की पत्नी और उसके पांच बच्चों जलकर मर गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal