गुजरात के राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड मामले में सरकार ने दो पुलिस निरीक्षकों को निलंबित कर दिया। पुलिस ने महानगर पालिका के शहर योजना अधिकारी मनसुख सागठिया को छह दिन के रिमांड पर लिया है। अपराध शाखा को उसके कार्यालय से करोड़ों की नकदी व 18 करोड़ रुपये का सोना मिला है। राजकोट गेमिंग जोन मामले की जांच में परत दर परत खुलती जा रही है।
गुजरात के राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड मामले में सरकार ने दो पुलिस निरीक्षकों को निलंबित कर दिया। पुलिस ने महानगर पालिका के शहर योजना अधिकारी मनसुख सागठिया को छह दिन के रिमांड पर लिया है।
अपराध शाखा को उसके कार्यालय से करोड़ों की नकदी व 18 करोड़ रुपये का सोना मिला है। राजकोट गेमिंग जोन मामले की जांच में परत दर परत खुलती जा रही है।
SIT ने इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड के अधिकारियों को जिम्मेदार बताया
एसआईटी ने इस हादसे के लिए महानगर पालिका, पुलिस तथा इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड के अधिकारियों को जिम्मेदार बताया है। एसआईटी इस मामले में राजकोट के तत्कालीन पुलिस आयुक्त राजू भार्गव तथा महानगर पालिका के तत्कालीन आयुक्त आनंद पटेल के बयान दर्ज किए हैं। इस अग्निकांड में बच्चों समेत कई लोगों की मौत हो गई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal