टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में शानदार बल्लेबाजी की। पहली पारी में जडेजा ने 72 रन की पारी खेली। जडेजा ने अपने टेस्ट करियर की 29वीं हाफ सेंचुरी पूरी की। इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत जडेजा ने वीवीएस लक्ष्मण के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
दरअसल, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने 28वां अर्धशतक जड़ा। इस अर्धशतक की बदौलत जडेजा ने नंबर-6 या उससे सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में वीवीएस लक्ष्मण की बराबरी कर ली है।
कर ली वीवीएस लक्ष्मण की बराबरी
दोनों के नाम भारत के लिए टेस्ट में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 28 बार 50 प्लस का स्कोर दर्ज है। इस मामले में टॉप पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम है। उन्होंने नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 38 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है।
वहीं, दूसरे नंबर पर दिग्गज कपिल देव का नाम दर्ज है। उन्होंने 35 बार ये कारनामा किया था। रवींद्र जडेजा अब सिर्फ एमएस धोनी और कपिल देव से पीछे हैं। देखने वाली बात होगी कि क्या वह इस रिकॉर्ड को तोड़ पाते हैं या नहीं?
टेस्ट में भारत के लिए नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
एमएस धोनी: 38
कपिल देव: 35
वीवीएस लक्ष्मण: 28
रवींद्र जडेजा: 28
आर अश्विन: 20
ऐसा किया दूसरी बार
इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने अपने करियर में एक खास उपलब्धि हासिल की। जडेजा ने दूसरी बार लगातार तीन टेस्ट पारियों में अर्धशतक लगाने का कारनामा किया है। उन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में 91 और 51 रनों की पारी खेली थी।
वहीं, अगले मैच में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 60 रन बनाए थे। मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर जडेजा ने बर्मिंघम टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 89 और 69 रनों की पारी खेली थी। अब लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 72 रन बनाए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal