रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद है. दोनों ही स्टार्स की लंबी फैन फॉलोइंग है. भले ही दोनों स्टार्स खुद की अलग पहचान रखते हों, मगर दोनों जब एक साथ ऑन-स्क्रीन आते हैं तो यह केमिस्ट्री शाहरुख और काजोल से कम नहीं लगती. दोनों को पिछली बार एक साथ फिल्म तमाशा में देखा गया था. अब खबर है कि निर्देशक अनुराग बासु फिर इस हिट जोड़ी को एक साथ लाने की तैयारी में हैं. चर्चा है कि निर्देशक अनुराग बासु, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की बेहतरीन जोड़ी का जादू एक बार फिर पर्दे पर उतारने जा रहे हैं. इससे पहले रणबीर कपूर ने अनुराग के साथ फिल्म बर्फी और जग्गा जासूस में काम किया है, जबकि दीपिका की अनुराग के साथ यह पहली फिल्म होगी. सूत्रों के आधार पर आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर दीपिका पादुकोण ने डील के लिए हामी भर दी तो इस विचार को जमीनी स्तर पर जल्द उतारा जाएगा.

याद हो कि रणबीर और दीपिका ने अयान मुखर्जी की म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर ये जवानी है दीवानी से धूम मचा दी थी. फिल्म के गानों में दोनों की पेयरिंग जबरदस्त हिट रही. इससे पहले दोनों को पहली बार बचना ऐ हसीनों फिल्म में एक दूसरे के अपोजिट देखा गया था. हाल ही में दोनों को एक ऐड में साथ देखा गया. फिलहाल दीपिका फिल्म छपाक की शूटिंग में बिजी हैं वहीं रणबीर भी ब्रह्मास्त्र को लेकर व्यस्त हैं. रणबीर और दीपिका के अफेयर और ब्रेकअप के किस्से से सभी परिचित हैं, मगर ब्रेकअप के बाद भी दोनों ने फिल्म तमाशा में एक साथ स्क्रीन शेयर किया जिसमें उनका काम काबिले तारीफ था. इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा में दोनों ने चार साल बाद एक साथ काम किया था. एक साथ काम कर दोनों ने यह साबित कर दिया कि ब्रेकअप के बाद भी वे एक दूसरे के अच्छे दोस्त और बढ़िया को-स्टार्स हैं. पहले भी दीपिका और रणबीर को फिल्म की स्क्रिप्ट दी गई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal