यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार यानी 22 जनवरी 2020 को कानपुर जा पहुंचे है. वहीं मुख्यमंत्री यहां नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर भ्रांतियां दूर करने के लिए किदवई नगर में भाजपा की जनसभा में शामिल होने वाले है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएसए कृषि विश्वविद्यालय पहुंच गए हैं. यहां पर उन्होंने जीरो बजट खेती के लिए किसानों को प्रेरित करने के साथ गुजरात के राज्यपाल देवव्रत आचार्य से भी मुलाकात की.

जंहा इस बात का पता चला है कि सीएम ने कहा कि हर कमिश्नरी पर लैब बनेगी, जिसमें गो आधारित खेती से पैदा फसलों का सर्टिफिकेशन होगा. गंगा किनारे के गांवों में कृषि मेला लगाया जाएगा. इसके बाद कामर्शियल ग्राउंड पर आयोजित जनसभा में सीएए की हकीकत बताकर जनता को जागरूक करेंगे.
वहीं इस बात कि जानकारी मिली है कि किदवई नगर के साकेत नगर स्थित कामर्शियल ग्राउंड में आयोजित इस रैली में महानगर के 100 किलोमीटर के दायरे से करीब एक लाख लोगों को लाने का लक्ष्य है. विधायकों, सांसदों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, संघ पदाधिकारियों, स्वयं सेवकों की तरफ से एक महीने से तैयारी की जा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal