अक्सर देखा जाता हैं कि कई लोग इस बात से परेशान रहते है कि लम्बे समय से उनकी शादी की बात चल रही होती है लेकिन संयोग नहीं बन पाते हैं। ऐसे में वास्तु दोष भी एक बड़ा कारण बन सकते हैं। आपको जरूरत होती हैं कि इनके बारे में जानकारी कर इन्हें दूर किया जाए ताकि आपके शादी-संबंध की दुविधा दूर हो और जीवन में खुशहाली आए। आज इस कड़ी में हम आपको वास्तु के कुछ ऐसे कारण बताने जा रहे हैं जिनमें बदलाव लाना बहुत जरूरी हैं क्योंकि ये आपके विवाह में देरी का कारण बन रहे है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
– वास्तु विज्ञान के अनुसार विवाह योग्य कुंवारे लड़कों को दक्षिण और दक्षिण पश्चिम दिशा में नहीं सोना चाहिए। इससे विवाह में बाधा आती है। माना जाता है कि इससे अच्छे रिश्ते नहीं आते हैं।
– आपको अपना बिस्तर इस तरह रखना चाहिए ताकि सोते समय पैर उत्तर और सिर दक्षिण दिशा में हो। सोने के इस नियम की अनदेखी से बचना चाहिए।
– जिन कमरों में एक से अधिक दरवाजे हों उस कमरे में विवाह योग्य लड़कों को सोना चाहिए। जिन कमरों में हवा और रोशनी का प्रवेश कम हो उन कमरों में नहीं सोना चाहिए।
– काले रंग के कपड़े और दूसरी चीजों का इस्तेमाल कम करना चाहिए।
– आपके कमरों का रंग डार्क यानी गहरा नहीं होना चाहिए। दीवारों का रंग चमकीला, पीला, गुलाबी होना शुभ होता है।
– ऐसी जगह पर न सोएं जहां बीम लटका हुआ दिखाई दे।
– कोई और भी आपके साथ कमरे में रहता है तो अपना बिछावन दरवाजे के नजदीक रखें।