आज हम आपको कुछ ऐसे पेड़ पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आप भी नहीं जानते होंगे. वैसे आपने अब तक पेड़ पौधे हरे भरे और खिले खिले ही देखे होंगे. लेकिन इन पेड़ पौधों को देख लेंगे तो आप डर जायेंगे. प्रकृति में कुछ पौधे तथा फूल ऐसे भी हैं जिनको देख कर लोग डर जाते हैं. आज आपको ऐसे ही पौधों और फूलों के बारे में बताया जा रहा हैं. जहां तक बात पेड़ पौधों की हैं तो ये हमारे जीवन के लिए कितने जरुरी होते हैं इस बात को सभी जानते हैं. नेचर में पेड़ पोड़ेही उसकी शोभा बढ़ाते हैं, लेकिन ये तो लोगों को डराने का काम करते हैं. प्रकृति में सभी पेड़-पौधें खूबसूरत व सुंदर नहीं होते हैं बल्कि कुछ ऐसे भी हैं जिनको देख कर लोग डर जाते हैं. आइये आपको बता देते हैं इनके बारे में. 
* स्नेप ड्रैगन फूल:
इसको देखने पर लगता हैं कि जैसे किसी भूत प्रेत का हाथ जमीन से बाहर की ओर निकल रहा हो. इसका किसी भी प्रकार से प्रयोग करना मानव शरीर के लिए घातक होता हैं.
* MONKEY FACE ORCHID:
यह एक दुर्लभ तथा विचित्र फूल हैं जो बंदर जैसा चेहरा लिए हुए हैं. यह दक्षिण इक्वाडोर तथा पेरू के बादल वन में करीब 3 हजार फिट की ऊंचाई पर पाया जाता हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal