कोरोना वायरस की लहर एक बार फिर देश में तेजी से फैल रही है. बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. पिछले दिनों संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब उनके ठीक होने के बाद आलिया भट्ट कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. आलिया के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी मां सोनी राजदान ने लोगों को इस संक्रमण से सावधान रहने को कहा है.
सोनी ने एक कविता के अंदाज में लोगों को जागरूकता का संदेश दिया है. उन्होंने ट्वीट किया- ‘ये कोई आम लहर नहीं है…ये हर जगह है…हमारे घर में, हमारे बालों में…मुझे अब डर लग रहा है. ये कोई आम लहर नहीं है…ये हर जगह है…पता नहीं हम कैसे बचेंगे…हम कैसे खुद को सुरक्षित रखें…यहां-वहां हर जगह से…ये हर जगह है, हर जगह’. सोनी के शब्दों में कोरोना वायरस का डर साफ झलक रहा है.
बेटी आलिया के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सोनी राजदान काफी सहमी हुई हैं. दरअसल, पिछले दिनों गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर संजय लीला भंसाली कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद आलिया ने भी खुद को होम क्वारनटीन कर लिया था. सावधानी बरतने के बावजूद आलिया अब कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. ऐसे में कोरोना का डर होना लाजिमी है. सोनी राजदान ने पहले भी ट्वीट कर एक्टर्स को पहले वैक्सीन देने की बात कही थी क्योंकि वे कैमरे के सामने मास्क नहीं पहन सकते.
बता दें आलिया के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आ गए हैं. परेश रावल, विक्रांत मैसी, कार्तिक आर्यन, रोहित सुरेश, सिद्धांत चतुर्वेदी, सतीश कौशिक समेत कई सितारे कोरोना से जूझ रहे हैं. हालांकि कुछ बॉलीवुड स्टार्स ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज भी ले लिया है. इनमें सैफ अली खान, अमिताभ बच्चन, मलाइका अरोड़ा, नीना गुप्ता आदि शामिल हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
