वजह तुम हो और कामसूत्र 3डी जैसी फिल्मों के लिए जानी जाने वाली हॉट एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही एक बेहद हॉट फोटोशूट कराया जिसने इंटरटनेट पर सनसनी फैला दी है। काफी समय से लाइम लाइट से दूर रही शर्लिन के इस ताजा फोटोशूट को देखकर लगता है कि वे अपनी वापसी भरपूर कोशिश कर रही हैं।

बॉलीवुड की सबसे सेक्सी एक्ट्रेस में शुमार शर्लिन चोपड़ा आपके होश उड़ाने आ गई हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरों पर आप अगर नजर डालेंगे तो आप भी देखते रह जाएंगे। दरअसल, हाल ही में शर्लिन ने एक ऐसा हॉट फोटोशूट करवाया है जिसे देखकर आप भी कहेंगे So Hot..! फोटोग्राफर लन इसरानी ने सोशल मीडिया पर शर्लिन की ये हॉट तस्वीरों को शेयर किया जो कि इन दिनों तेजी से वायरल हो रही हैं। शर्लिन एक तस्वीर में गन के साथ हॉट पोज देती हुई नजर आ रही हैं।वजह तुम हो में आईं नजरआपको बता दें कि आखिरी शर्लिन चोपड़ा थ्रिलर फिल्म वजह तुम हो में नजर आईं थी, इस फिल्म में उनका हॉट अंदाज देखने को मिला था।

शर्लिन के हॉटनेस का जवाब नहीं
यूं तो शर्लिन काफी हॉट और सेक्सी हैं लेकिन इन तस्वीरों में वो और भी ज्यादा हॉट लग रही हैं।

शॉर्ट फिल्म माया में किया काम
शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में माया नाम की शॉर्ट फिल्म में काम किया है।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal