यूपी में भी संक्रमण का ग्राफ तेजी से भाग रहा . वहां 638 नए मामले दर्ज किए गए. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 4 और रोगियों की मौत होने के साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 8764 हो गई.
वहीं कोविड-19 के 638 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,08,709 हो गई. मंगलवार को जारी सरकारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में चार मौतें हुई.
इनमें से आगरा, मथुरा, फर्रुखाबाद और उन्नाव में एक-एक मरीज की मौत हुई है. वहीं, कोविड-19 के 638 नए मामलों में से सर्वाधिक 232 नए मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं.
यूपी में 7 मार्च के बाद अब तक कोरोना के मामले चार गुना तेजी के साथ बढ़े हैं. राजधानी लखनऊ भी इस मामले में पीछे नहीं है. लखनऊ में एक हफ्ते के भीतर संक्रमण के मामले 6 गुना तेजी के साथ बढ़े हैं.
गनीमत ये है कि 225 लोग संक्रमण से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब भी करीब 3036 लोग अस्पतालों और होम आइसलेशन में में अपना इलाज करा रहे हैं. यूपी में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 8759 लोगों की जान जा चुकी है.
सिर्फ लखनऊ की बात की जाए तो संक्रमण के मामले में राजधानी बिल्कुल भी पीछे नहीं है. पिछले एक हफ्ते में यहां संक्रमण छह गुना तेजी के साथ फैला है.
प्रयागराज में पिछले चौबीस घंटों में 30 लोग कोरोना संक्रमित हुए , वहीं 10 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं वाराणसी में 32 लोग संक्रमण की चपेट में आए, वहीं 13 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए.
गाजियाबाद में 28 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या महज तीन है. सिर्फ तीन लोगों को ही ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. कानपुर में 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए,वहीं 27 लोग कोरोना सं ठीक होकर पिछले चौबीस घंटों में अपने घर जा चुके हैं.