कोरोना के संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे. बाकि स्कूलों को कोविड प्रोटोकोल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. 4 अप्रैल तक बंद की अवधि को 11 अप्रैल तक बढ़ाया गया है.
कोरोना को लेकर अब तक ये कहा जा रहा था कि बच्चों की इम्युनिटी अच्छी होने की वजह से कोरोना वायरस का संक्रमण बच्चों में कम होता है, लेकिन वडोदरा में अब कोरोना वायरस का संक्रमण बच्चों में भी देखने मिल रहा है, जिस वजह से अब बच्चों के लिए नया कोविड केयर सेन्टर शुरू किया गया है. यहां दिन के 5 से ज्यादा कोरोना संक्रमित बच्चे आ रहे हैं. वडोदरा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की हेड डॉ. शील का कहना है कि फिलहाल वडोदरा में दो ट्विन्स बच्चे और दूसरे कोरोना संक्रमित बच्चों को लाया गया है.
लखनऊ में जिला जज व सीजीएम सहित लगभग 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद लखनऊ के अधीन आने वाली सभी अदालतों को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही न्यायालय में सैनिटाइजेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है. लखनऊ में फौजदारी के 2 और 3 अप्रैल के मामलों की सुनवाई अब 8 और 9 अप्रैल को की जा सकेगी. दीवानी मामलों की सुनवाई 19 और 20 अप्रैल को की जाएगी.