मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आज से लेकर 13 दिनों तक रद्द रहेगी। इसके अलावा कुछ और ट्रेनें कैंसिल रहेंगी।
मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार यानि आज से 13 दिन रद रहेगी। लखनऊ रेलवे मंडल में बालामऊ स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के कारण 26 और ट्रेनें रद की गई हैं। इनमें राज्यरानी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल हैं। राज्यरानी छह दिन और वंदे भारत 13 दिन नहीं चलेगी। इनके अलावा नौचंदी एक्सप्रेस का रूट बदला गया है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि ट्रेन संख्या 22489-90 मेरठ-लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस 7 से 19 फरवरी तक रद रहेगी। ट्रेन नंबर 22453-54 राज्यरानी एक्सप्रेस 14 से 19 फरवरी तक रद रहेगी। नौचंदी एक्सप्रेस 14 से 18 फरवरी तक लखनऊ-कानपुर-खुर्जा-हापुड़ होकर चलेगी। इस अवधि में नौचंदी एक्सप्रेस अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली होकर नहीं चलेगी।
ब्लॉक के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस 13 दिन और राज्यरानी छह दिन नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी होगी। सुबह के समय लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर की यात्रा के लिए ये ही दोनों ट्रेनें हैं, जिनके रद होने से यात्रियों को बसों से यात्रा करनी पड़ेगी।
18 से चलेगी वैष्णो देवी फाफामऊ कुंभ स्पेशल
महाकुंभ जाने वाले श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से 18 से 24 फरवरी के बीच दो-दो फेरों में वैष्णो देवी कटरा फाफामऊ जंक्शन कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 04613 वैष्णो देवी कटरा फाफामऊ जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल 18 व 23 फरवरी को वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से सुबह 3ः50 बजे रवाना होगी।
ट्रेन जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, सानेहवाल, अंबाला, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद, बरेली होते हुए रात 11ः57 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रुकने के बाद रायबरेली होते हुए सुबह 4ः25 बजे फाफामऊ जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04614 फाफामऊ जंक्शन वैष्णो देवी कटरा कुंभ मेला स्पेशल 19 व 24 फरवरी को फाफामऊ से शाम 7ः30 बजे चलकर लखनऊ रात 12ः10 बजे पहुंचेगी तथा उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए अगली रात 10 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में एसी, स्लीपर व जनरल बोगियां होंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal