एजेंसी/ केरल : सरकार जहां ट्रैन में स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता वाला खाना परोसने की बात करती है वही दूसरी और ट्रैन में खाना परोसने को लेकर आये एक मामले ने इन दावों की पोल खोलकर रख दी है. दूरंतो एक्सप्रेस से चौंकाने वाली खबर सामने आई है.
एर्नाकुलम से मुंबई जा रही दूरंतो ट्रेन के यात्रियों ने उस वक्त बवाल मचा दिया जब एक यात्री ने स्टेशन मास्टर से शिकायत कर कहा कि ट्रेन में परोसा गया टोमैटो शूप टॉयलेट के पानी से तैयार किया गया था. एक यात्री ने केरल के कोझीकोडे स्टेशन में रविवार को शिकायत दी थी.
इसके बाद गुस्साए लोगों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया और 15 मिनट तक ट्रेन को रोके रखा. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के शौचालय से एक कैंटीन कर्मचारी को यात्रियों ने पानी लेते हुए देखा था. कर्मचारी ने शौचालय के नल से टोमैटो शूप में पानी मिलाते दिखा था जिसके बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया था.