आज तक आपने पक्षियों और जानवरों को अंडे देते देखा होगा लेकिन इंडोनेशिया के एक कस्बे से ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके दिमाग के फ्यूज उड़ जायेंगे। यहां 14 साल का लड़का अकमल 2 सालों से अंडे दे रहा है। जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान परेशान हैं। अकमल और उसके परिवार का दावा है कि वो इन दो सालों में तक़रीबन 20 अंडे दे चुका है।

डॉक्टर्स का मानना है कि किसी इंसान के शरीर में ऐसे अंडे बनना नामुमकिन है, वहीँ कुछ लोगों का कहना ये भी है कि ये एक ट्रिक है और अकमल अपने शरीर के अंदर पहले से ही अंडे रख लेता है। अकमल और उसका परिवार अपने इस दावो के साथ एक हॉस्पिटल भी पहुंचे जहां अकमल का एक्स-रे भी करया गया, लेकिन डॉक्टर्स को अब भी कुछ समझ नहीं आ रहा है।
अकमल के पिता ने डॉक्टर्स को बताया कि इससे पहले वो 18 अंडे दे चुका था। वहीं डॉक्टर्स के सामने उसने 2 अंडे और दिए। उन्होंने यह भी बताया कि जब पहले अंडे को फोड़कर देखा, तो पाया कि वो पूरी तरह से पीला था। जब हमने दूसरे अंडे को फोड़कर देखा तो वो पूरी तरह से सफेद था उसके अंदर कोई पीला भाग नहीं था।
परिवार ने बताया कि अंडे निकलने की अजीब बीमारी से उनका बेटा बहुत परेशान है। वीडियो में भी नजर आया कि वो दर्द से तड़प रहा है। अब गावा के शेख यूूसुफ हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की एक टीम अकमल पर नजर बनाए हुए है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
