शादी हर इंसान की जरूरत होती है। आपने कुछ धर्मों में एक से ज्यादा शादियों के बारे में सुना होगा लेकिन एक ऐसी जगह भी है जहां लोग पानी की वजह से कई शादियां करते हैं।

 इस गांव में लोग एक से अधिक शादियां करते हैं। ताकि घर में पानी की कमी न हो। 
करते है कई शादियां-  पहले इन्हें कई शादियां करना मजबूरी लगता था लेकिन अब शौक बन चुका है। यहां रह रहे सखाराम भगत की तीन शादियां हो चुकी है। उनकी तीनों पत्नियां एक ही घर में एक साथ रहती हैं। इनकी पहली पत्नी से 6 बच्चे हैं। बच्चों की देखभाल और पानी ढोने के कारण इन्होंने तीन शादियां की। जिन औरतों के पति छोड़ दिए या उनका तलाक हो गया उनकी शादियां इस गांव में आसानी से हो जाती हैं।
पानी के लिए करते है शादी-  महाराष्ट्र के ठाणे जिले में डेंगलमल नामक गांव में कुछ ऐसा ही होता है। यह गांव महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। इस गांव में पानी पीने का एक ही स्त्रोत है जो गांव से दूर पहाड़ियों के नीचे है। वहां से पानी लाने के लिए करीब 10 घंटे लग जाते हैं। इसी वजह के कारण यहां के पुरुष कई शादियां करते है। 
										
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
