आज के समय में यौन संबंध बनाना आम बात हो गयी है. यौन संबंध बनाना हर लड़के और लड़की की चाहत होती है. शायद इसी वजह से कई देशों ने यौन संबंध को काफी महत्व दिया है. जिसके कारण इन देशों में यौन संबंध बनाना हर काम में सबसे ऊपर रखा गया है. लेकिन आज भी कई सारे ऐसे देश है जहाँ पर लोग सेक्स को महत्व नही देते है. जिसकी वजह से यहाँ पर लाखों लोग वर्जिन है. जिसका असर उस देश की जनसंख्या पर पड़ रहा है. क्योंकि यहाँ के लोग अपनी जिंदगी में इतना बिजी है कि उन्हें शादी करने का समय ही नही है. आज हम ऐसे ही एक देश के बारे में बताने जा रहे है, जहाँ पर लोग पैसे कमाने में इतने बिजी हो गये है कि वो शादी ही नही करना चाहते है. जिसकी वजह से वहां पर लाखों लड़कियां अभी भी वर्जिन है……
दरअसल जिस देश की हम बात कर रहे है वह देश जापान है, जहाँ पर पुरुषों के मुकाबले वहां की महिलाएं ज्यादा वर्जिन है. क्योंकि जापान में युवा लोगों की संख्या कम है, जबकि बूढ़े लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है. शायद इसी वजह से यहाँ की सरकार काफी परेशान है. क्योंकि यहाँ के लोग शादी करना नही चाहते है. जिसका असर वहां की जनसंख्या पर बुरा असर डाल रहा है. क्योंकि अगर कोई शादी नही करेगा तो बच्चे नही होंगे और बच्चे नही होंगे तो वहां की जनसंख्या नही बढ़ेगी. लिहाजा यहाँ कि जनसंख्या कम होती जा रही है|
यहाँ के लोग यौन संबंध में नही रखते रूचि
यहाँ के लोग पैसे कमाने में इतने खोये हुए है कि उनके पास शादी करने का समय नही है. लिहाजा उनके अंदर एक दुसरे से अधिक पैसा कमाने की चाहत है. जिसके कारण लोग यहाँ बहुत से लोग यौन संबंध बनाने में जरा भी दिलचस्पी नही रखते है. जिसका असर इस देश की जनसंख्या पर देखा जा रहा है|
सरकार लोगों को दे रही पैसे
यहाँ की एक रिपोर्ट की माने तो पुरुषों के मुकाबले यहाँ महिलाएं ज्यादा वर्जिन है लेकिन यहाँ के पुरुष कुछ नही कर पाते है. देश में कम हो रही जनसंख्या के कारण यहाँ की सरकार भी परेशान है. क्यूंकि यहाँ के लोग ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में शादी में दिलचस्पी नही रखते है. जिसके कारण जापान की सरकार लोगों को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए लोगों को अब पैसा दे रही है|
आखिर फेसबुक का रंग नीला क्यों है, इसके पीछे का राज जानकर हो जायेंगे हैरान
रिपोर्ट में हुआ खुलासा
इस शोध के मुताबिक 42 प्रतिशत पुरुष और 44.2 प्रतिशत महिलाओं ने ये माना कि वह अब तक वर्जिन है. हालाँकि इसके पहले भी कई शोध हो चुके है. 1987 में किये गये शोध में 48.6 प्रतिशत पुरुष और 39.5 महिलाओं ने शादी नही की थी. जबकि 2010 में किये गये शोध के मुताबिक 36.2 प्रतिशत पुरुष जबकि 38.7 प्रतिशत महिलाएं वर्जित थी. जिसके आधार पर ये कहना गलत नही होगा कि जापान में आज भी काफी लोग वर्जिनहै|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal