समाजवादी पार्टी ने मोदी सरकार के बजट को लेकर बड़े सवाल खड़े किये हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार के बजट ने देश के किसानों, गरीबों और युवाओं को निराश किया है। उन्होंने सवाल उठाया कि बजट से किसानों को क्या मिला? इस बजट से प्रदर्शन करने वाले किसानों के हाथ खाली हो गये हैं।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा हमेशा कहती थी कि वो सभी की आय दोगुनी करेगी। क्या इस बजट से किसानों की आय दोगुनी हो रही। इस बजट में अन्नदाता किसानों की पूरी तरह अनेदखी की गयी है। सरकार ये बताये कि इस बजट ने देश के प्रदर्शनकारी किसानों को क्या दिया?
उन्होंने कहा कि देश के युवा जो पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए काम, रोजगार के लिए इस बजट में क्या व्यवस्था की गई है? क्या इनको रोजगार मिलेगा? सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बजट को किसानों, गरीबों व युवाओं के लिए निराश करने वाला बताया है।
अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी और GST जैसे फैसलों से देश की अर्थव्यवस्था को पहले ही काफी नुकसान पहुंचा है। सरकार अब भी सब कुछ बेंचने पर लगी हुई है। बड़े पैसे वालों को लाभ मिल रहा है। किसान आंदोलन को लेकर अखिलेश ने कहा कि, सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए। किसान को बाजार पर नहीं छोड़ सकते हैं।