मोदी सरकार किसानों की नहीं सुन रही, याद रखिए गांव से वोट मिला है तो भाजपा को बहुमत मिला : जयंत चौधरी

बागपत रालोद की किसान महापंचायत आयोजित की गई है। महापंचायत में सुबह से ही टैक्‍टर ट्रॉली से किसान आने शुरू हो गए। रालोद के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने सभा को संबोधित करना शुरू किया।

जयंत ने कहा, बागपत के किसान आंदोलन में पीछे नहीं है। पंचायत में आकर उन्‍होंने आशीर्वाद दिया है। जहां भी किसान बैठे हैं सरकार उन्‍हें परेशान करेगी। बाग़पत के किसान उनके साथ खड़े है। जेल भरने और डरने की जरूरत नहीं है। इस माहौल को ठंडा न होने दे। यह कुनबा बढ़ता रहे।

लखनऊ में सीएम योगी में कॉर्पोरेट घराने को लीज पर देने का करार कर दिया। गांव से वोट मिली तो भाजपा को बहुमत मिला। जो सरकार पॉपस्टार रिहाना को ट्वीट कर रही है वह किसानों की नहीं सुन रही। प्रधानमंत्री मोदी ने बोला था कि एक फोन की दूरी पर हैं, लेकिन नबंर क्या है किसी को नहीं पता। डिजिटल इंडिया में युवाओं को बहकाया जा रहा है।

ढिकौली के एमजीएम इंटर कॉलेज में आयोजित किसान महापंचायत में जयंत के पहुंचते ही धामा खाप चौधरी खेकड़ा, एड. तेजवीर अध्यक्ष एमजीएम इंटर कॉलेज ने जयंत चौधरी को वजन के बराबर अलग-अलग राशि देकर सम्मानित किया।

पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने कहा कि भाजपा ने सरकार बनाने से पहले किसानो को दो गुनी आय, पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम करने के सब्जबाग दिखाए थे, लेकिन सब सिर्फ मात्र जुमले थे। आज देश में विफोटक स्थिति बनी है। देश का किसान राजधानी के चारों तरफ डेरा डाले बैठे हैं लेकिन सरकार आंखे मूंदे बैठी है।

किसानों पर कोई नेता ध्यान नहीं दे रहा है। कहा कि आभार है चौधरी अजीत सिंह ने उस वक्त देश मे आंदोलन की अलख जगाई। जब सरकार गाजीपुर बॉर्डर से आंदोलनकर्ताओं के हाथ मजबूत किया था। इसके बाद लगातार जयंत चौधरी हरियाणा, यूपी व राजस्थान में रैली कर आंदोलन को मजबूत कर रहे है। इस बीच सपा के  राज्यमंत्री कुलदीप उज्जवल को जयंत चौधरी ने रालोद की सदस्यता ग्रहण कराई। उन्होंने कहा कि जो भाजपा सरकार किसानो को अनदेखी कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com