एजेंसी/ नई दिल्ली : अपनी एक बार की आकस्मिक पाकिस्तान यात्रा से पूरी दुनिया को अचंभित करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी अब दोबारा पाकिस्तान जाने की तैयारी में है। खबरों के अनुसार, 9-10 नवंबर को पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मिट में भाग लेने के लिए मोदी पाकिस्तान जाएंगे।
पाकिस्तान ने इसके लिए मोदी को आमंत्रित किया है। हांला कि फिलहाल इस पर गंभीरता से विचार कर रही है कि मोदी को पाक जाना चाहिए या नहीं। पिछली बार की यात्रा की गूंज अब तक पाकिस्तान और भारतीय संसद से लेकर नेताओं की जुबान से नहीं हट रही है।
फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यदि मोदी सार्क समिट में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाते हैं तो वे ऐसा करने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले परवेज मुशर्रफ के राष्ट्रपति रहते 2004 में वहां सार्क सम्मेलन हुआ था।
तब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पाकिस्तान गए थे। इससे पहले दिसंबर 2015 में मोदी पाक पीएम नवाज शरीफ की नातिन की शादी के लिए अचानक अफगानिस्तान से लाहौर पहुंच गए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal