साल 2019 में जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, उन राज्यों में अपनी भाजपा ने पार्टी को मजबूत करने की तैयारी कर ली है। बीजेपी का 2019 का एक मिशन ओडिशा हैं, जहां पर पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाना चाहती है। इसी के चलते 15 और 16 अप्रैल को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भुवनेश्वर में रखी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर पहुंच चुके हैं और वहां वह मेगा रोड शो कर रहे हैं। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पार्टी अब आगामी चुनावों को लेकर रणनीति को लेकर अभी से गंभीर हो गई है।
मोदी एयरपोर्ट से जनता मैदान तक रोड शो कर रहे हैं। ओडिशा में पार्टी को जीत दिलाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम ने बिगुल फूंक दिया है। शुक्रवार को ओडिशा का नववर्ष था जिसके लिए अमित शाह बीजेपी के दफ्तर पहुंचे वहां पर उनका 74 कमल की फूलों की मालाओं से कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा स्वागत किया गया।