प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार के मोतिहारी पहुंच गए हैं.  20 हजार स्वच्छाग्रहियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया. स्वच्छता पर आधारित इस समारोह में मोदी ने 1111.56 करोड़ रुपये की लागत वाली चार सीवरेज परियोजनाओं की आधारशिला रखी.  वह करीब दो घंटे तक शहर में रहें. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पटना से लेकर मोतिहारी तक सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए. प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे वायुसेना के विमान से पटना हवाईअड्डा पहुंचे और यहां से हेलीकॉप्टर से मोतिहारी पहुंचे जहां उनका सीएम नीतीश कुमार ने स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा रेलवे की तीन परियोजनाओं के अलावा कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया. 
चंपारण हमसफर एक्सप्रेस को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर कटिहार स्टेशन से रवाना किया, इसके बाद मधेपुरा विद्युत इंजन कारखाना में निर्मित पहले विद्युत इंजन को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर- सुगौली और सुगौली-वाल्मीकी नगर रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य का भी शुभारंभ किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री पेयजल स्वच्छता मंत्रालय की भी कई योजनाओं की भी आधारशिला रखी.
इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कई केंद्रीय मंत्री शामिल रहेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं जबकि पूरा मोतिहारी गांधीमय हो गया है. आज पीएम बिहार की राजधानी पटना के आलावा और भी कई जगहों का दौरा करेंगे.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
