ब्रिटीश स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बच्चों के लिए शुगरी ड्रिंक्स अकेला ऐसा उत्पाद है जिसमें सबसे ज्यादा शुगर होती है. बच्चे जरूरत से ज्यादा शुगर का सेवन एक कोला की कैन के जरिए करते है. एक कोला कैन में तकरीबन 9 चम्मच चीनी होती है.
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कंपनियों को बच्चों में लोकप्रिय शुगरी ड्रिंक्स में 20 फीसदी की कमी करनी होगी. पहले साल में 5 फीसदी कमी हो फिर अगले छह महीने में सरकारी स्वास्थ्य एजेंसी, पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड द्वारा इसकी प्रोग्रेस पर समीक्षा होगी.