अक्सर लोग प्यार के सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए डेटिंग करते हैं. कभी-कभी लोगों को अच्छे पार्टनर नहीं मिल पाते हैं, तो ब्लाइंड डेटिंग का सहारा लेते हैं. ब्लाइंड डेटिंग में कोई बुराई नहीं, लेकिन कभी-कभी यह मुसीबत में डाल देती है. ऐसा ही कुछ डायने गुइलमेट के साथ हुआ, जिन्हें ब्लाइंड डेटिंग इतनी भारी पड़ी की सदमे में आ गईं.
डायने को डेटिंग वेबसाइट प्लेंटी ऑफ फिश से मैसेज आया था. पॉल गोंजालेस नाम के शख्स ने डायने को मैसेज किया. उसके बाद डायने और पॉल की बातों का न रुकने वाला सिलसिला शुरू हो गया.
एक-दूसरे के बारे में जान लेने के बाद दोनों ने अपनी पहली डेट की प्लानिंग की और मिलने पहुंच गए.
पॉल और डायने शानदार रेस्टोरेंट में मिले. रेस्टोरेंट में दोनों ने महंगा खाना खाया और वाइन भी पी.
डायने ने उसे मैसेज और कॉल भी किए, जिसका कोई फायदा नहीं हुआ. डायने को अकेले ही 163 डॉलर (11 हज़ार रुपए) का बिल भरना पड़ा.
इस घटना के बाद झटका खायी डायने ने सोशल मीडिया पर अपनी स्टोरी शेयर की. इसके बाद कई महिलाओं ने कहा कि पॉल ने उन्हें भी नहीं बख्शा है. पॉल के खिलाफ कई केस दर्ज हैं
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
