मेरठ-करनाल हाईवे पर टोल टैक्स में कटौती, लोगों को मिली राहत

सरूरपुर स्थित मेरठ-करनाल हाईवे पर टोल शुल्क में 10 से 15 प्रतिशत तक की कमी की गई है। एक अक्तूबर से नई दरें लागू कर दी गई हैं। इससे मेरठ से करनाल तक सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिली है।

नई दरों के अनुसार, कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन से एक तरफ की यात्रा के लिए अब 85 रुपये उसी दिन वापसी के लिए 125 रुपये शुल्क तय किया गया है। वहीं ऐसे वाहनों के लिए मासिक पास 2815 रुपयों का हो गया है। हल्के वाणिज्यिक वाहन और मिनी बसों के लिए एक तरफ का टोल 135 रुपये, वापसी यात्रा का 205 और मासिक पास 4550 रुपये तय किया गया है।

बस या दो-धुरी ट्रक लिए एक तरफ का शुल्क 285, वापसी का 430 और मासिक पास 9530 रुपये रखा गया है। तीन-धुरी वाणिज्यिक वाहनों को अब एक तरफ की यात्रा के लिए 310, वापसी के लिए 470, और मासिक पास के लिए 10400 रुपये देने होंगे। चार या अधिक धुरी वाले भारी वाहनों को 450, 675, और 14945 शुल्क लिया जा रहा है।

अत्याधिक बड़े वाहन के लिए यह दरें 545, 820 और 18195 निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा, टोल प्लाजा से संबंधित जिले के अंतर्गत पंजीकृत गैर-वाणिज्यिक वाहनों के लिए विशेष राहत दी गई है। ऐसे वाहन चालकों से केवल 40 से 275 तक का टोल लिया जाएगा।

इसके साथ ही टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की दूरी के भीतर पंजीकृत स्थानीय गैर-वाणिज्यिक वाहनों के लिए मासिक पास 340 में उपलब्ध रहेगा। भूनी टोल प्लाजा मैनेजर पुष्कर नाथ तिवारी ने बताया कि नई दरों की जानकारी सभी लेन पर सूचना बोर्डों पर प्रदर्शित कर दी गई है। इससे नई दरों को लेकर किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। संशोधित दरें एनएचएआई के मानकों के अनुरूप हैं और नियमित समीक्षा के बाद इन्हें लागू किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com