पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद में एक वैन के खाई में गिरने की वजह से उसमें मौजूद तीन बच्चों सहित कम से कम 11 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है और 13 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। मीडिया में आई एक खबर में इस बारे में जानकारी दी गई है।
‘एआरवाई न्यूज’ की खबर के मुताबिक, हादसा शनिवार सुबह हुआ, जब रावलपिंडी से चकोती सेक्टर की तरफ जा रही यात्री वैन खाई में गिर गई। खबर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि, ”यात्री वैन के खाई में गिरने की वजह से तीन बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई। यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वाहन किस तरह हादसे का शिकार हुआ।”
खबर में कहा गया है कि जानकारी मिलने पर बचाव टीमें और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और शवों तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।पीओके प्रशासन ने पुलिस को मामले की छानबीन करने और हादसे का कारण पता लगाने के लिये कहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal