सितंबर महीने के आगाज के साथ ही शुरू होता है तीज-त्योहारों का दौर। जिसमें मुंबई में मनाए जाना वाला गणेश चतुर्थी बहुत ही खास है और इसकी यहां अलग ही धूम देखने को मिलती है। 10 दिनों तक मनाए जाने वाले इस फेस्टिवल को विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। जितना महत्व गणपति पूजा का होता है उतना ही गणपति विसर्जन का भी। तो आज जानेंगे मुंबई में उन जगहों के बारे में जहां आप विसर्जन का हिस्सा बनकर इसके हर एक पल को एन्जॉय करने के साथ ही उसे अपने कैमरे में भी कैद कर सकते हैं।
गिरगांव चौपाटी, मरीन ड्राइव
गिरगांव चौपाटी में गणेश विसर्जन का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। मुंबई के खूबसूरत बीचों में से एक गिरगांव चौपाटी के ठीक सामने मशहूर विल्सन कॉलेज है। यहां मुंबई के कोने-कोने से हजारों की तादाद में लोग गणपति विसर्जन में शामिल होने आते हैं। ट्रैफिक और सुरक्षा के लिहाज से इस दौरान गिरगांव चौपाटी आने वाले ज्यादातर रास्तों का बंद कर दिया जाता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप मरीन लाइन या फिर ग्रांड रोड तक ट्रेन से आएं। वहां से बीच तक सिर्फ 10 मिनट में पहुंचा जा सकता है। मुंबई के मशहूर लालबागचा राजा गणेश जी की मूर्ति को गिरगांव चौपाटी में ही विसर्जित किया जाता है।