मिनी प्लानेट स्कूल द्वारा आज 30 मार्च 2019 को शाम 4:30 बजे से ओमेश्वर मंदिर पार्क, विनय खंड 3 गोमती नगर में 5 साल से कम उम्र के बच्चों का बहुमुखी विकास हो इस दिशा में कदम उठाते हुए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
इसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 5 अलग अलग स्कूल से 100 से भी ज्यादा बच्चों एवं उनके माता पिता ने प्रतिभाग किया।
फिल द बकेट, फ्रॉग रेस, लेमन स्पून, शो एंड टेल, एक्ट एंड गेस के साथ मदर एंड बेबी रेस जैसे आयोजन किये गए।

आज के समय में जहाँ बच्चे टीवी और मोबाईल में ही लगे रहते हैं ऐसे में मिनी प्लानेट स्कूल का यह बहुत सराहनीय प्रयास है। इससे बच्चों के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के साथ साथ उनका सामाजिक विकास भी होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal