मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल में जूनियर क्वालिटी एश्योरेंस ऑफिसर समेत कुल सात पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। इनमें जूनियर इंवेस्टीगेटर और अपर डिविजन क्लर्क के पद भी शामिल हैं। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2019 है।
जूनियर क्वालिटी एश्योरेंस ऑफिसर (लैब), पद : 05 (अनारक्षित-02)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से साइंस/टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। अथवा
– प्रथम या द्वितीय श्रेणी के साथ टेक्सटाइल केमेस्ट्री/टेक्नोलॉज में डिप्लोमा के साथ टेक्सटाइल टेस्टिंग एंड एनालिसिस में दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 19 और अधिकतम 25 वर्ष।
वेतनमान : 29,200 से 92,300 रुपये।
जूनियर इंवेस्टीगेटर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मैथ/स्टेटिस्टिक्स/इकोनोमिक्स/कॉमर्स में कम से कम द्वितीय श्रेणी के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त हो। अथवा
– उपरोक्त विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी।
आयु सीमा : न्यूनतम 19 और अधिकतम 25 वर्ष।
वेतनमान : 29,200 से 92,300 रुपये।
अपर डिविजन क्लर्क, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 19 और अधिकतम 25 वर्ष।
वेतनमान : 25,500 से 81,100 रुपये।
जरूरी सूचना :
– सभी पदों के लिए आयु की गणना 31 अक्टूबर 2019 के आधार पर की जाएगी।
– एससी/एसटी/ओबीसी और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन प्रक्रिया :
– उम्मीदवारों को वेबसाइट (http://textilescommittee.nic.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर बाई तरफ अबाउट टेक्सटाइल कमेटी सेक्शन में जाएं।
– इसके अंतर्गत टेंडर/एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन दिया गया है, इस पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा।
– अब खुलने वाले नए पेज पर टाइटल सेक्शन के अंतर्गत Recruitment of QAO( EP&QA), QAO (Lab) & Accountant लिंक दिया गया है।
– इस लिंक पर क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।
– अब विज्ञापन में सबसे नीचे एप्लीकेशन फार्मेट लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करने पर आवेदन पत्र का प्रारूप आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
– इसका ए4 साइज के पेपर पर एक प्रिंटआउट निकाल लें। अब इसे पूरा भरें और मांगे गए प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी संलग्न करें।
– इसके बाद भरे हुए आवेदन पत्र को एक लिफाफे में डालें और उसके ऊपर साफ शब्दों में एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ…आवेदित पद का नाम लिखकर निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेज दें।
यहां भेजें आवेदन पत्र :
सेक्रेटरी, टेक्सटाइल कमिटी, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल, पी. बालू रोड, प्रभादेवी, मुंबई-400025
महत्वपूर्ण तिथि :
डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 31 अक्टूबर 2019
अधिक जानकारी यहां :
वेबसाइट : http://textilescommittee.nic.in