NEW DELHI: भारतीय महिला टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली। इसके साथ ही टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो आज तक भारत का कोई भी कप्तान अपने नाम नहीं कर सका।
फिर चाहे वो कपिल देव, सौरव गांगुली या फिर महेंद्र सिंह धोनी ही क्यों न हों। मिताली ने बतौर कप्तान उस उपलब्धि को हासिल किया जिसे ये तीनों दिग्गज कपिल देव, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी भी हासिल नहीं कर सके।
मिताली राज भारत की ऐसी पहली कप्तान बन गईं हैं जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक 2 बार आईसीसी विश्व कप के फाइनल तक का सफर तय किया है।
भारत ने मिताली की कप्तानी में साल 2017 के विश्व कप में तो जगह बनाई ही है इसके अलावा टीम ने साल 2005 के विश्व कप में भी मिताली की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था।
इस तरह मिताली अब भारत की पुरुष टीम और महिला टीम को मिलाकर ऐसी पहली कप्तान बन गईं हैं जिनके नेतृत्व में टीम ने 2 बार विश्व कप के फाइनल का सफर तय किया। कपिल देव की कप्तानी में भारत ने साल 1983, गांगुली की कप्तानी में भारत ने साल 2003 और धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2011 के विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी।तीनों ही कप्तानों की कप्तानी में भारत सिर्फ 1-1 बार ही फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहा लेकिन मिताली राज ने अपनी कप्तानी में भारत को 2 बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचाकर इतिहास के सुहनरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। भारत ने 20 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 36 रन से जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
बारिश के कारण मैच को घटाकर 42 ओवर का कर दिया गया था और भारत ने 42 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 40.1 ओवर में 245 रनों पर सिमट गई। फाइनल मुकाबले में अब टीम इंडिया का सामना मेजबान इंग्लैंड से होगा। दोनों देशों के बीच ये मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।