मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मार्च से दिल्ली में राशन की डोर स्टेप डिलिवरी शुरू जाएगी। इसके बाद दिल्लीवासियों को राशन लेने के लिए लंबी लाइनें लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सरकार उनके घर राशन भेजेगी।

केजरीवाल सोमवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली सचिवालय में ध्वाजारोहण समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर कोरोना काल के कामों पर केजरीवाल ने अपनी सरकार की पीठ थपथपाई।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मार्च के महीने तक डोर स्टेप डिलिवरी ऑफ राशन चालू कर दिया जाएगा, जिसमें अब लोगों को राशन की दुकान पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपको 25 किलो गेहूं और 10 किलो चावल मिलना है, तो 25 किलो की पैकिंग में साफ-सुथरा गेहूं या आटा और 10 किलो चावल की एक बोरी बनाकर घर पहुंचा दिया जाएगा।
लोगों को किसी दुकानदार के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। कहीं पर लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। पूरी शासन व्यवस्था को बदलने के लिए यह अपने आप में बहुत ही बड़ा क्रांतिकारी कदम होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal