फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। विक्की कौशल की इस फिल्म ने सोमवार को भी जबरदस्त कमाई की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक ‘उरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 45 करोड़ रुपये की कमाई कर सफलता का परचम लहराया है। इस फिल्म ने सोमवार को भी करीब 9 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने रविवार को करीब 15 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
मुनाफे की ओर से है ‘उरी’
बता दें कि, विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का पहला वीकेंड काफी शानदार रहा है। फिल्म में कोई बड़ा सितारा नहीं होने के बावजूद फिल्म ने पहले हफ्ते में ही अपना बजट निकाल लिया है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का टोटल बजट ही 25 करोड़ रुपए था। बजट पूरा करने के बाद अब ये फिल्म मुनाफा कमा रही है। रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 8.20 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 12.43 करोड़ और रविवार को 15.10 करोड़ रुपए की कमाई की है। आशंका जताई जा रही थी कि, सोमवार को ‘उरी’ को ज्यादा दर्शक नहीं मिलेंगे, लेकिन नजारा कुछ और ही रहा। सोमवार को भी फिल्म में करीब 9 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस तरह फिल्म ने अब तक लगभग 45 करोड़ की कमाई कर ली है।
बता दें कि, यह फिल्म 2016 में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी है। रिलीज से पहले ही जबरदस्त तारीफ इस मिल रही है क्योंकि इसे पत्रकारों को दिखाया गया है और सभी इसकी तारीफ कर रहे हैं। इसके सामने एक और फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ भी रिलीज हुई। ‘उरी’ के पास इससे ज्यादा स्क्रीन्स हैं। अनुपम खेर की ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को भारत में 1300 स्क्रीन्स मिली हैं और उरी को 2000 से ज्यादा मिली हैं।
कम से कम दो हफ्ते यह फिल्म सिनेमाघरों में टिकी रहेगी। ‘मणिकर्णिका’ के आने के बाद ही इसकी विदाई संभव है। ऐसे में तगड़ी कमाई की उम्मीद है। फिल्म हिट तो हो ही चुकी है, अब देखना है कि 100 करोड़ रुपए इसे मिलते हैं या नहीं। पहले हफ्ते में इसे 50 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। अगर यह आंकड़ा शुक्रवार तक 60 करोड़ पहुंच जाता है तो एक बार उम्मीद बनती है कि 100 करोड़ को यह छुए। ऐसा हुआ तो विक्की कौशल और मोहित रैना के लिए यह काफी बड़ी बात होगी।