शहर में रविवार को हार्दिक पटेल और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। ड्रीमलैंड चौराहे पर दोनों पक्षों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए विवाद टाला और घेरे में लेकर हार्दिक पटेल को वहां से रवाना किया। कुछ देर बाद वहीं से शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा निकली। जिसमें कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल थे। 
इस बीच हार्दिक इंदौर के बिचौली मर्दाना इलाके में किसान सत्याग्रह जनसभा में पहुंचे। इसका आयोजन कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के परिवार की ओर से किया गया। आयोजन को लेकर पुलिस और चुनावी टीम भी मौके पर मौजूद रही। सत्यनारायण पटेल के भाई राधेश्याम पटेल ने आयोजन की कमान संभाल रखी थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal