उत्तराखंड के कुंडा थाना क्षेत्र में जंगल से लकड़ी लेकर लौट रही 48 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को आरोपी ने मृतक महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी, लेकिन पहचान लिए जाने के डर से उसने उसकी हत्या कर दी। आरोपी नशेड़ी प्रवृत्ति और हिंसक स्वभाव का है।

शनिवार को वारदात का खुलासा करते हुए सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि वारदात के बाद आसपास के गांवों श्यामनगर, बाबरखेड़ा और लालपुर में गोपनीय तरीके से लोगों से पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि जहां मृतका लकड़ी काट रही थी वहीं पास के खेत में मुजफ्फर अली भांग रगड़ रहा था।
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया। बताया कि उक्त महिला को सुनसान खेत में अकेला देखकर उसने पीछा किया। दुष्कर्म करने की नीयत से पीछे से झपटा मारा, जिस पर महिला ने सिर से लकड़ी का गठ्ठर फेंका और भाग गई।
पहचान के डर से महिला के दोनों हाथ तोड़े फिर पाठल से किया वार
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal