एजेंसी/ दैनिक इंग्लिश न्यूज़पेपर की वरिष्ठ महिला पत्रकार से कांके रोड में छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है . इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी को भी हिरासत में नहीं लिया है. पुलिस ने आरोपियों की कार जब्द कर ली है. फिलहाल आरोपी फरार है.
सिटी एसपी कौशल किशोर के मुताबिक महिला पत्रकार ने शिकायत में बताया कि सोमवार देर रात जब वह अपनी मां से मिलकर कार से रातू की ओर जा रही थी. तभी कांके रोड में एक आल्टो कार में सवार चार बदमाश महिला पत्रकार का पीछा करने लगे. इस दौरान बदमाशों ने अभद्र टिप्पणी भी की. महिला को कार से उतारने की भी कोशिश की गई.
महिला ने तब रात में अपनी कार को रोक दी और इसके बाद बदमशों की कार की चाभी छीन ली. इसके बाद चारो फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों की कार को अपने कब्जे में ले लिया. कार की नंबर प्लेट पर जेएमएम का निशान बना हुआ है . पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. सिटी एसपी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द आरोपियों की गिरफ़्तारी होगी.