एजेंसी/ वॉशिंगटन : एक महिला का स्कार्फ खींचने वाले व्यक्ति को मैक्सिको के एक न्यायालय ने दोषी ठहरा दिया है। दरअसल अमेरिका की इस फ्लाईट में आरोपी ने महिला का स्कार्फ खींच दिया और कहा इसे उतारो यह तो अमेरिका है। इस घटना के बाद महिला आहत हो गई थी और उसने अपनी धार्मिक भावनाओं के आहत होने का आरोप भी लगाया था। दरअसल आरोपी ने महिला के धार्मिक विश्वास को आघात पहुंचाया था जिसे लेकर आरोपी की निंदा की गई।
इस मामले में सिविल राईट्स विभाग की प्रमुख वनिता गुप्ता ने कहा है कि प्रत्येक अमेरिकी को अपनी धार्मिक आस्था और विश्वास के साथ जीवन जीने की स्वतंत्रता है। ऐसे में किसी भी तरह का भेदभाव ठीक नहीं है।
यही नहीं पेन के अटॉर्नी एंबर फेयरर्ग ने ईमेल के दौरान कहा कि उनके मुवक्किल ने घटना की रिस्पॉन्सिबिलिटी ली है यही नहीं उन्होंने अपने किए के लिए माफी भी मांग ली है। पेने को उसी के घर पर में बंद करने और जुर्माना लगाने का आरोप लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि आतंकी घटनाऐं बढ़ने के बाद अमेरिका में मुस्लिम धर्मावलंबियों को शक की नजर से देखा जाता है।