प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के धार जिले से शुरू होने जा रहे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ को लोकप्रिय बनाने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को जोड़ा जाएगा। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) और यूनिसेफ मध्यप्रदेश द्वारा भोपाल में आयोजित बैठक में कई पॉडकास्टर, रेडियो जॉकी और वॉलंटियर्स शामिल हुए। इनमें पॉडकास्टर निधि कौशिक, नयन राय, आरजे अनादी तिवारी, आरजे पारुल, निधि रावतिया, सिद्धार्थ जैन, यूथ4चिल्ड्रन के स्वयंसेवक, आकाशवाणी एंकर, डीडी प्रोफेशनल्स और रेडियो लेकसिटीवॉइस के आरजे मौजूद रहे।
एनएचएम मिशन डायरेक्टर डॉ. सलोनी सिदाना ने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स) में चलेगा। उन्होंने कहा कि अभियान का फोकस महिलाओं के स्वास्थ्य पर होगा, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, किशोरियों में एनीमिया प्रबंधन और सक्रिय जीवनशैली पर जोर रहेगा। महिलाएं अक्सर दूसरों का ख्याल रखते हुए अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा करती हैं। जरूरी है कि पुरुष उनका सहयोग करें और महिलाएं रोजाना कम से कम एक घंटा बिना किसी अपराधबोध के खुद की देखभाल को दें।
एनएचएम आईईसी ब्यूरो की निदेशक डॉ. रचना दुबे ने कहा कि कई किशोरियां बिना जानकारी के पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) से जूझ रही हैं। अभियान के दौरान उनका स्क्रीनिंग कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेष केंद्र विकसित किए जा रहे हैं। साथ ही इन्फ्लुएंसर्स से अपील की गई कि वे सोशल मीडिया पर अभियान को #SwasthNariSashaktParivar हैशटैग के साथ बढ़ावा दें। यूनिसेफ मध्यप्रदेश के चीफ ऐड इंटरिम (ए.आई.) अनिल गुलाटी ने कहा कि सोशल मीडिया महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण पर जागरूकता बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम है। बैठक में वरिष्ठ एनएचएम और यूनिसेफ अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी, डॉ. अर्चना पुंधीर, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. अमित डोगरा और डॉ. सुरेश परमार भी शामिल हुए।