सोमवार यानि आज 1 जुलाई से मध्य प्रदेश का विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है। मानसून सत्र हंगामेदार रहने के आसार है। वहीं इस बार दो विधायकों की सीट को भी बदला गया है। बता दें कि इस सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी। मानसून सत्र में 4287 प्रश्न विधानसभा सचिवालय के पास पहुंच चुके हैं।
मध्य प्रदेश में आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसमें तीन जुलाई को वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा मोहन सरकार के कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगे। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने इस बार सदन के लिए कई खास तैयारियां की हैं। कांग्रेस ने जहां कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना बनाई है तो बीजेपी ने भी विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए रणनीति तैयार की है।
सत्र की शुरुआत होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस बार पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के विधायकों ने चार हजार से भी ज्यादा सवाल लगाए हैं।
हंगामेदार रहेगा विधानसभा सत्र
बता दें कि बजट 3 जुलाई को पेश किया जाएगा। विधानसभा के पहले दिन दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उधर विधानसभा का सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं। कांग्रेस नर्सिंग घोटाले, कानून व्यवस्था, बीजेपी के चुनावी वादों, गेहूं धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने जैसे मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष को घेरेगी। उधर सत्ता पक्ष के आरोपों का मजबूती से जवाब देने के लिए बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी सदन में मौजूद रहेंगे।