भोपाल में महिलाओं के लिए जल्द खुलेंगे नए ट्रेनिंग सेंटर

इंदौर की महिला मैकेनिक अब भोपाल की महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं। शहर में कार महिला चालक, पहली महिला मैकेनिक, पहला महिला मैकेनिक गैरेज और महिला इलेक्ट्रिशियन तैयार करने वाली संस्था समान सोसायटी अब भोपाल में भी ट्रेनिंग शुरू करने की तैयारी में है। संस्था इसी महीने भोपाल की बस्तियों में सर्वे शुरू करेगी, जिसके आधार पर नए वित्तीय वर्ष से वहां प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा।

इंदौर में 300 से अधिक महिलाओं को मिला रोजगार
समान सोसायटी ने इंदौर में अब तक तीन सौ से अधिक ऐसी महिलाएं तैयार की हैं, जो परंपरागत रूप से पुरुषों द्वारा किए जाने वाले कार्यों में दक्ष होकर रोजगार प्राप्त कर रही हैं। संस्था मालवा मिल, बाणगंगा, हवा बंगला, पीपल्याहाना, मूसाखेड़ी और पालदा सहित कई क्षेत्रों में ट्रेनिंग सेंटर संचालित करती है, जहां महिलाएं इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक, कार ड्राइविंग सहित विभिन्न तकनीकी प्रशिक्षण लेती हैं। अभी तक 300 से ज्यादा महिलाएं संस्थान से प्रशिक्षित हो चुकी हैं और इनमें से 150 से अधिक महिलाएं कंपनियों से जुड़कर या स्वयं का काम शुरू कर आय अर्जित कर रही हैं।

भोपाल में अप्रैल 2026 से शुरू होगा प्रशिक्षण केंद्र
संस्था के निदेशक राजेंद्र बंधु ने बताया कि इंदौर मॉडल को अब भोपाल में विस्तार दिया जा रहा है। इसी महीने भोपाल की बस्तियों में कम्युनिटी लेवल पर सर्वे कराया जाएगा, जिसमें यह आकलन होगा कि महिलाएं किस तरह के काम कर रहीं हैं, उनकी आय कितनी है और तकनीकी प्रशिक्षण से उनकी कमाई कितनी बढ़ सकती है। संभावनाओं और व्यवहारिक आकलन के बाद अप्रैल 2026 से भोपाल में प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया जाएगा, जहां इंदौर की तरह ही पूरी तकनीकी ट्रेनिंग दी जाएगी।

इंदौर में भी खुल सकते हैं दो नए सेंटर
समान सोसायटी इंदौर में भी अपने प्रशिक्षण विस्तार पर काम कर रही है। संस्था ने निरंजनपुर और खजराना क्षेत्रों में सर्वे शुरू किया है। यदि इन इलाकों की महिलाओं का प्रशिक्षण के प्रति रुचि सामने आती है, तो संस्था यहां भी दो नए प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने पर विचार करेगी। महिलाओं की पसंद और रोजगार संभावनाओं के आधार पर ही वहां प्रशिक्षण को अंतिम रूप दिया जाएगा। बंधु के मुताबिक नए केंद्रों को लेकर अंतिम निर्णय सर्वे रिपोर्ट के बाद ही लिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com