देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है।
इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण और आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव देश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारियां दे रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने प्रेस वार्ता में बताया कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 62 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है।
उन्होंने कहा कि यह दुनिया में सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या नौ लाख से कम रही है।
राजेश भूषण ने कहा कि भारत में कोविड-19 की सकारात्मकता दर (पॉजिटिविटी रेट) लगातार नीचे की ओर जा रही है। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण की संचयी सकारात्मकता दर 8.07 फीसदी है। साप्ताहिक रूप से यह दर 6.24 फीसदी है और दैनिक रूप से यह दर 5.16 फीसदी है।