बेंगलुरू। भारत और पाकिस्तान के बीच आज एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम पर ब्लाइंड टी20 विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार इस खिताब को जीता।
इससे पहले 2012 में इस चैंपियनशिप के पहले संस्करण के फाइनल में भी भारत ने पाकिस्तान को ही हराकर ये खिताब जीता था।
आज खेले गए खिताबी मुकाबले में पहले पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का स्कोर खड़ा किया।
पाकिस्तान की टीम की तरफ से बदर मुनीर ने सर्वाधिक 57 रन बनाए जबकि मुहम्मद जामिल ने 24 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से गेंदबाजों में केतन पटेल ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि मोहम्मद जाफर इकबाल ने 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
जवाब में भारत ने पहले 5 ओवरों में ही स्कोर बिना किसी नुकसान के 54 रन तक पहुंचा दिया। इसके बाद 10 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरा और भारत का स्कोर 109 तक जा पहुंचा।
फिर ओपनर केतन पटेल 31 गेंदों पर 43 रन बनाकर रन आउट जरूर। भारत ने 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लिए। इसी बीच केतन पटेल पिच पर उतरे लेकिन 26 रन बनाकर वो रिटायर्ड हर्ट हो गए।
हालांकि ओपनर प्रकाशा जयारमैया ने नाबाद 99 रनों की पारी खेली और भारत ने 17.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल करके 9 विकेट से मैच जीता और लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
