भारत के पहले डायनैमिक बटन वाले फोन का 12 हजार से कम होगा दाम

रियलमी अपने ग्राहकों के लिए 2 अप्रैल को realme 12x 5G लॉन्च कर रहा है। इस फोन की लॉन्च से पहले ही सारी खूबियां सामने आ चुकी हैं। कंपनी का यह फोन 12 हजार रुपये से कम कीमत पर लाया जा रहा है। डिवाइस 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा से लैस होगा। फोन में D6100+ 6nm 5G VC Cooling टेक्नोलॉजी मिलेगी।

रियलमी अपने ग्राहकों के लिए अगले महीने यानी अप्रैल के पहले हफ्ते में ही एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। जी हां, हम यहां realme 12x 5G की बात कर रहे हैं।

realme 12x 5G फोन 2 अप्रैल 2024 को लॉन्च हो रहा है। कंपनी का यह नया फोन एक बजट डिवाइस होगा। दरअसल, कंपनी पहले ही जानकारी दे चुकी है कि यह डिवाइस 12 हजार रुपये से कम में लाया जा रहा है।

अगर आप भी 12 हजार रुपये से कम में एक नया लेने का विचार बना रहे हैं तो इस फोन के स्पेक्स को लेकर जानकारियां जरूर चेक की जानी चाहिए। लॉन्च से पहले ही फोन के स्पेक्स की जानकारियां सामने आ गई हैं।

realme 12x 5G की खूबियां

  • realme 12x 5G को कंपनी D6100+ 6nm 5G VC Cooling टेक्नोलॉजी के साथ लाया जा रहा है।
  • रियलमी का यह फोन 5000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया जा रहा है।
  • अपकमिंग स्मार्टफोन 7.69mm के साथ सेगमेंट के सबसे पतले डिजाइन के साथ एंट्री लेने जा रहा है।
  • स्मार्टफोन 6.72 इंच 120hz रिफ्रेश रेट और 950nits ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है।
  • रियलमी फोन 50MP AI Camera के साथ लाया जा रहा है।
  • फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ पेश होगा।
  • रियलमी फोन रेनवॉटर स्मार्ट टच के साथ IP54 रेटिंग के साथ एंट्री लेगा।
  • ओएस की बात करें तो रियलमी का यह फोन एंड्रॉइड 14 ओएस के साथ आ रहा है।
  • कंपनी का दावा है कि यह फोन भारत का पहला डायनैमिक बटन वाला फोन होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com