विश्व कप का 22वां मुकाबला रविवार, 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मुकाबले का इंतजार करोड़ों क्रिकेट फैंस को है।

मगर खबर निराश करने वाली है। यह इसलिए क्योंकि वेदर रिपोर्ट में कहा है कि रविवार को भारत-पाकिस्तान के मैच में बारिश ‘विलेन’ बन सकती है। मतलब बारिश की संभावना है।
मुकाबले हुए रद्द- इस विश्व कप में अभी तक 18 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत-न्यूजीलैंड समेत चार मुकाबले खराब मौसम के चलते रद्द हो चुके हैं। ऐसे में फैंस के जेहन में अभी से ही यह सवाल घर कर रहा है कि रविवार को भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच होगा या नहीं। रविवार को होने वाले मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान की तुलना में काफी मजबूत माना जा रहा है। चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत को हराने के बाद पाकिस्तान का मनोबल जरूर बढ़ा है, लेकिन कितना बढ़ा है इसका पता तो रविवार को ही लगेगा। मगर मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक मैनचेस्टर में रविवार को हल्की बारिश के साथ ही कुछ तेज हवा भी चल सकती है। इसके अलावा बीच-बीच में धूप भी निकलती रहेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal