रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने के लिए चयन बोर्ड ने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना में स्थायी कमीशन देने के लिए महिला अधिकारियों की स्क्रीनिंग के लिए गठित विशेष संख्या-5 चयन बोर्ड ने 14 सितंबर, 2020 को सेना मुख्यालय में अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
बोर्ड के प्रमुख सीनियर जनरल ऑफिसर हैं और इसमें ब्रिगेडियर रैंक की एक महिला अधिकारी भी शामिल हैं। महिला अधिकारियों को ऑब्जर्वर के दौर पर मौजूद रहने की अनुमति प्रदान की गई है ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता रहे। स्क्रीनिंग प्रक्रिया में योग्य पाई जाने वाली महिला अधिकारियों को ही स्थायी कमीशन प्रदान किया जाएगा।