नई दिल्ली- क्रिकेट एक अनिश्चितताओं का खेल है जिसमे कौन कब कहा केसा रिकॉर्ड बनादे औऱ कौन उसे तोड़ दे कुछ भी कहा नही जा सकता क्रिकेट में रोज रिकॉर्ड बनते है रोज टुटते है. भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे पर है जहाँ तीन टेस्ट मैचों के दूसरा मुकाबला जीत लिया है. इस मैच कई रिकॉर्ड बने है जिसे हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं.
1.श्रीलंका की जमी पर 600+ का स्कोर करने वाली टीमो में भारत टॉप पर-
भारत सबसे ऊपर काबिज है 600+ भारत तीन बार बना चुका है. जिसमे पहले,तीसरे,और पांचवा स्थान भारत का है जिसमे 2010 में बनाये गए 707 रन सबसे ज्यादा है.
2. सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट और 2000 रन बनाने वाले ऑलराउंडर-
आर अश्विन भारत के ऐसे ऑलराउंडरों की गिनती में आगये है जिन्होंने सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट और 2000 रन बनाये हो. भारत अभी श्रीलंका में चल रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जीत लिया है इसी में अश्विन ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है औऱ वो दुनिया के चौथे आलराउंडर बन गए हैं. वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है .
3. भारतीय ऑलराउंडर जिन्होंने 2000 + रन और 200 विकेट लिए है –
A-अनिल कुंबले भारत की ओर से 132 मैचों में 619 विकेट और 2506 रन बनाए
B-कपिल देव ने 131 मैचों में 434 विकेट लिए और 5248 रन बनाये
C-हरभजन सिंह ने 103 मैचों में 417 विकेट लिए और 2224 रन बनाए,
D-अब भारत के मौजूदा ऑल राउंडर आर अश्विन भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं अश्विन ने 51 टेस्ट मैचों का समय लेते हुए कुल 281 विकेट लिए हैं और 2004 रन भी बना लिए है.